logo

नशीला पदार्थ खिलाकर किया बेहोश, नकदी व गहने लेकर भागी

बैदौरा पांडेय पुरवा गांव में एक नवविवाहिता ने शादी के सातवें दिन शुक्रवार की रात परिवार के लोगों को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद घर से 20 हजार की नकदी, 35 हजार के गहने, कपड़े व चार मोबाइल फोन लेकर भाग निकली।


गांव के जयसिंह नारायण पांडेय के बेटे ननके पांडेय की शादी 17 दिसंबर को लखीमपुर जिले के गोला गोकर्णनाथ की रहने वाली शिवानी नाम की युवती से खरगूपुर स्थित पृथ्वीनाथ मंदिर में हुई थी। शिवानी दुल्हन बनकर आई तो ननके के परिवार की तरफ से बृहस्पतिवार को बहू भोज का आयोजन किया गया था।
भोज में नवविवाहिता शिवानी के घर की एक महिला भी शामिल थी। रात में शिवानी ने भोजन में नशीला पदार्थ मिला दिया और घर के सदस्यों को खिला दिया। भोजन करने के एक घंटे बाद ननके की मां सोना देवी (45), मुस्कान (14), शिवांश (10), गौरी (12) व पल्लवी (13) बेहोश हो गए।
सास और बच्चों के बेहोश होने के बाद दुल्हन शिवानी घर में रखे 20 हजार की नकदी, चार एंड्रायड मोबाइल फोन, कपड़े व 35 हजार के गहने व 20 साड़ियां लेकर अपने घर से आई महिला के साथ भाग निकली। पति ननके व अन्य पुरुष सदस्य बाहरी व्यवस्था में लगे थे। इसलिए वे सब बच गए।


कुछ देर बाद जब ननके व अन्य लोग घर के भीतर पहुंचे तो परिवार के लोग बेहोश पड़े थे। सभी के मुंह से झाग निकल रहा था। घर के भीतर सामान बिखरा पड़ा था।
दुल्हन शिवानी की तलाश की गई तो वह लापता थी। यह देख परिवार के सदस्यों के होश उड़ गए। बेहोश सदस्यों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
अधीक्षक डॉक्टर जीएम चिश्ती ने बताया कि सभी की हालत खतरे से बाहर है। ननके पांडेय ने दुल्हन शिवानी व एक अन्य महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने पर तहरीर दी है। थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

0
1495 views